रेनो ग्रुप ने भारत में मौजूदगी को बनाया सशक्त
नई दिल्ली। रेनो ग्रुप ने चेन्नई स्थित जॉइन्ट प्लांट (रेनो निस्सान ऑटोमोटिव इंडिया प्रा. लिमिटेड ) में निसान की शेष 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है। इस अधिग्रहण के साथ रेनो प्लांट का एकमात्र मालिक बन गया है। आरएनएआईपीएल अब रेनो ग्रुप के समेकित फाइनेंशियल स्टेटमेंट में पूरी तरह से एकीकृत हो जाएगा। रेनो ग्रुप की महत्वपूर्ण घोषणाओं के बीच यह बड़ा कदम उठाया गया है, जैसे फ्रांस के बाहर रेनो ग्रुप के सबसे बड़े डिज़ाइन सेंटर की ओपनिंग जिसकी घोषणा अप्रैल में की गई थी तथा नए रेनो ट्राइबर का लांच की। जो एक महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट रेंज का पहला मॉडल है, जिसमें चार नए वाहन शामिल किए जाएंगे। कंपनी ने इस बदलाव को समर्थन प्रदान करने के लिए स्टीफन डेब्लेज़ 1 सितम्बर 2025 से रेनो ग्रुप के सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे।