मुंबई।  ई-वेस्ट प्रबंधन कंपनी इको रीसाइक्लिंग लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए अपने असंबद्ध वित्तीय परिणाम प्रकाशित किए हैं। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 13.62 करोड़ रही,  एबिटडा  9.44 करोड़ रहा,  शुद्ध लाभ  8.09 करोड़ रहा।   शुद्ध लाभ मार्जिन 59.40 फीसदी रहा।

  कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर  बीके सोनी ने कहाकि हम इस तिमाही में हुई निरंतर प्रगति से संतुष्ट हैं, जो हमारी रणनीति और क्रियान्वयन की मजबूती को दर्शाती है। हाल ही में हमारे 40,000 वर्ग फुट के अत्याधुनिक संयंत्र की शुरुआत, जिसमें एक समर्पित लिथियम-आयन बैटरी रीसाइक्लिंग लाइन शामिल है, ने हमारी प्रोसेसिंग क्षमताओं को काफी बढ़ाया है और हमें ई-वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2022 के तहत बढ़ती अनुपालन आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाया है।