लुधियाना में सीएम का निवेशकों से संवाद: 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव,

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन और संवाद कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश में कुल 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे अनुमानित 20,275 से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लुधियाना और पंजाब के उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और पंजाब दोनों भाइयों जैसे राज्य हैं। एक कृषि में अग्रणी है तो दूसरा खनिज, अधोसंरचना और लॉजिस्टिक्स के मामले में तेजी से विकसित हो रहा है। अब दोनों मिलकर देश के विकास में योगदान देंगे।
ट्राइडेंट ग्रुप ने 5,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया
मुख्यमंत्री ने बताया कि लुधियाना में आयोजित इस रोड शो में 15 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठकें की गईं। जिन कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव दिए, उनमें ट्राइडेंट ग्रुप, राल्शन टायर्स, वर्धमान इंडस्ट्रीज, नाहर ग्रुप, दीपक फास्टनर्स, मिसेज बेक्टर्स फूड्स, हाईलैंड एथनॉल और बॉन ग्रुप जैसी प्रमुख इकाइयां शामिल हैं।
औद्योगिक नीतियों और सुविधाओं की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जहां हीरे से लेकर सोने और लौह अयस्क तक, विविध खनिज संपदाएं उपलब्ध हैं। निवेशकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जितने चाहें उतने उद्योग स्थापित करें। सरकार आपके स्वागत के लिए पलक-पांवड़े बिछाए खड़ी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के हित में बड़े पैमाने पर सैकड़ों करोड़ रुपये के लंबित सेटलमेंट क्लियर किए हैं। साथ ही, निवेशकों की आवश्यकता के अनुसार नीतियों में संशोधन करने के लिए भी सरकार तैयार है।
मध्य प्रदेश में उद्योग के लिए बेहतर माहौल
डॉ. यादव ने कहा कि राज्य में निवेश के लिए जरूरी भूमि, बिजली, पानी और श्रमशक्ति सभी उपलब्ध हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष प्रोत्साहन योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने टेक्सटाइल सेक्टर के वर्कर्स की सैलरी में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही 5,000 की अतिरिक्त सहायता का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोयंबटूर, सूरत और अब लुधियाना में रोड शो आयोजित कर निवेशकों के साथ सतत संवाद कायम किया है। फरवरी 2025 में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिससे मध्य प्रदेश निवेश का बड़ा हब बनकर उभरा है।
देश की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत
डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पंजाब की वीर भूमि और मध्य प्रदेश की रत्नगर्भा धरती मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे। मुख्यमंत्री ने लुधियाना के उद्यमियों से आग्रह किया कि वे अपने व्यापार का विस्तार मध्यप्रदेश में करें और 'विकसित भारत' के निर्माण में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि आप लुधियाना में काम करते रहें, लेकिन एक-दो फैक्ट्रियां मध्य प्रदेश में भी लगाएं, राज्य सरकार हरसंभव सहायता देगी।
समूह निवेश राशि (करोड़) रोजगार
ट्राइडेंट ग्रुप 5000 6000
रालशन टायर्स लिमिटेड 2200 2000
वर्धमान इंडस्ट्रीज 1581 2500
ए.बी. कोटस्पिन इंडस्ट्री 1300 1500
नाहर ग्रुप 1100 1000
दीपक फास्टनर्स लिमिटेड 1000 1800
मिसेज बेक्टर्स फूड 700 500
स्पेशियलिटीज लि
हाईलैंड एथनॉल 600 1000
ए एंड एम एग्री वेंचर्स प्रालि 600 1000
भगवती लैक्टों वेजिटेरियन 500 300
एक्सपोर्ट्स प्रा. लि.
बॉन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज 200 750
एमआरएम मेध्या ग्रीनटेक प्रा.लि.100 125
टीके स्टील एवं स्टील उद्योग समूह 200 300
के.जी. एक्सपोर्ट्स एंड टीम 400 1000
दिनेश ओसवाल एवं चैतन्य डावर 125 500