एआरसीआईएल ने आईपीओ के लिए दाखिल किया डीआरएचपी
मुंबई । एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। इस आईपीओ में 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले अधिकतम 10,54,63,892 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।
इसमें शामिल हैं: एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 68,739,034 इक्विटी शेयर, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 10 रुपए अंकित मूल्य के 19,445,000 इक्विटी शेयर, लेथ इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 रुपए अंकित मूल्य के 16,244,858 इक्विटी शेयर और फेडरल बैंक लिमिटेड द्वारा 10 रुपए अंकित मूल्य के 1,035,000 इक्विटी शेयर। 2002 में स्थापित एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड भारत की पहली एआरसी थी और पिछले दो दशकों से संचालन में है। 31 मार्च 2024 तक, एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 15,230.031 करोड़ रुपए था, जिससे यह देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी बनी। निजी एआरसी में इसकी नेटवर्थ 2462.511 करोड़ रुपए थी, जो दूसरी सबसे ऊंची थी।