होंडा ने नई सीबी125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स की बुकिंग शुरू की

गुरुग्राम। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने नई सीबी 125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स लांच कर बाइक प्रेमियों को खुश कर दिया है। यूथ को ध्यान में रखते हुए सीबी 125 हॉर्नेट को स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ पेश किया गया है – जो कहती है ‘राइड योर रिज'। वहीं शाइन 100 डीएक्स अब और भी बेहतर फीचर्स और प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ है, जैसे ग्राहक उम्मीद करते हैं - 'सॉलिड है'। सीबी 125 हॉर्नेट की शुरुआती कीमत 1,12,000 रुपए है और शाइन 100 डीएक्स 74,959 रुपए में उपलब्ध है । होंडा सीबी 125 हॉर्नेट को खासतौर पर युवा और शहरी राइडर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
इसका एग्रेसिव स्ट्रीट-स्टाइल लुक, मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प श्राउड्स इसके डिजाइन को बोल्ड बनाते हैं। स्टाइलिश मफलर और चार आकर्षक कलर ऑप्शन्स- पर्ल सायरन ब्लू विथ लेमन आइस यलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू विथ एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, और पर्ल सायरन ब्लू विथ स्पोर्ट्स रेड – इसकी रोड प्रेजेंस को और भी प्रभावशाली बनाते हैं।