गुलमोहर रहवासी संघ के अध्यक्ष की हठधर्मिता के कारण रहवासियों की जान आफत में

.भोपाल । राजधानी के ई-8,गुलमोहर कालोनी वावडिया कलां, जी-3 स्थित बनी पानी की टंकी (ओएचटी) एवं सम्प टैंक जिससे पानी की सप्लाई तीन साल पहले बंद हो चुकी है मौजूदा समय में यहां के रहवासियों के लिए आफत बनी हुई है। क्योंकि जर्जर टंकी के प्लास्टर मटेरियल सहज ही टपकता रहा है जिससे यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिससे जान-माल दोनों की हानि होगी। हालांकि अधीक्षण यंत्री नगर निगम भोपाल द्वारा एक साल पूर्व जर्जर घोषित कर तोडऩे का नोटिस गुलमोहर कालोनी रहवासी समिति को दे चुका है,लेकिन संघ के अध्यक्ष की हठधर्मिता के चलते निगम अमला टंकी को ध्वस्त करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
यहां के रहवासियों के अनुसार राजधानी के गुलमोहर जीथ्री में जर्जर हो चुकी पानी की टंकी को नगर निगम 2024 में जर्जर घोषित कर चुका है मगर टंकी तोडऩे की कार्यवाही को संघ का अध्यक्ष रुकवा देता है। पार्क में स्थित इस टंकी के आसपास रोजाना बच्चे खेलते है। इस टंकी का प्लास्टर लगातार गिर रहा है। स्थानीय पार्षद भी संघ के अध्यक्ष को टंकी तोडऩे के लिए कह चुकी है, लेकिन अध्यक्ष क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के दिशा-निर्देश को ताक में रखते हुए अडिय़ल रवैया अपनाए हुए है और जर्जर टंकी को गिराने पर आड़े आ जाता है।
बताया जा रहा है कि जैवीक्षण यंत्री नगर निगम भोपाल ने इस संदर्भ में पत्र जारी करते हुए कह चुका है कि आपकी कालोनी के रहवासी यहां स्थित जर्जर/क्षतिग्रस्त उच्च स्तरीय टंकी को तोडऩे/ध्वस्त करने का आग्रह कर रहे हैं। वर्तमान में कालोनी का सम्प टैंक की भी जर्जर अवस्था में है। पूर्व में भी आपको संदर्भित पत्र के माध्यम से उक्त टंकी एवं सम्प टैंक को आपके स्तर पर ध्वस्त कराए जाने के लिए सूचित किया गया था। अत: आपको पुन: सूचित किया जाता है कि तत्काल उक्त उच्च स्तरीय टंकी एवं सम्प को ध्वस्त/तुड़वाने का कष्ट करें। यदि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी। जैवीक्षण यंत्री नगर निगम भोपाल ने इस बात की सूचना आयुक्त, नगर निगम भोपाल और अपर आयुक्त (जलकार्य), नगर निगम भोपाल को दी है।
- कभी हो सकती है बड़ी घटना-दुर्घटना, आड़े आता है समिति का अध्यक्ष
नगर प्रशासन द्वारा इसकी जांच की गई है, मैनिट की रिपोर्ट में उक्त टंकी जर्जर है। समिति के अध्यक्ष को टंकी तोडऩे के लिए नोटिस भी दिया जा चुका है। लेकिन अध्यक्ष और समिति के कुछ लोग निगम प्रशासन काम नहीं करने दे हैं। अत: यहां कोई घटना, दुर्घटना होती है तो समिति का अध्यक्ष खुद जिम्मेदार होगा। पता नहीं समिति का अध्यक्ष जर्जर टंकी को क्यों नहीं तोडऩे दे रहे हैं।
श्रीमती सुषमा बबीता
पार्षद, गुलमोहर कालोनी