मंडी बोर्ड के संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल कृषि सचिव निशांत बरबड़े से मिला

भोपाल। मंडी बोर्ड और मंडी समितियों के अधिकारी और कर्मचारियों के संगठन संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सचिव निशांत बरबड़े से मंडी समितियों के कर्मचारियों के आमेलन प्रक्रिया को लेकर मुलाकात की। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख से संयोजक बीबी फौजदार , प्रांताध्यक्ष अंगिरा पांडे, नैन सिंह सोलंकी आदि शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मंडी समिति अमेलन प्रक्रिया उच्च स्तर पर विचारधीन है। उन्होंने प्रदेश की समस्त मंडियों में उच्च प्रभार देने की कार्रवाई को शीघ्र करने का अनुरोध किया गया। जिस पर सचिव द्वारा कुछ समय मांग कर संयुक्त मोर्चा की सभी मांगों का नियम अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। प्रांताध्यक्ष अंगीरा पांडेय ने बताया कि मंडी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा की टीम प्रयासरत है। उनकी लगातार मेहनत से मांगों का निराकरण होने की संभावना बनी है।