भोपाल। श्री सिरोंजिया अग्रवाल पंचायत समिति( रजि.) भोपाल की( पंचायत )साधारण सभा पंचायत अध्यक्ष मनमोहन मंगल की अध्यक्षता में विशेष रूप से आमंत्रित  घनश्याम दास  गर्ग,  कैलाश नारायण मंगल, चंद्रमोहन अग्रवाल,  किशनलाल जी बंसल, राजेंद्र प्रसाद गर्ग , राजेंद्र प्रसाद  मित्तल , हरिनारायण, रमेश, मोहनवल्लभ गर्ग, मोहन लाल मंगल, एडवोकेट सुनील  सिंहल, किशोर  सिंहल , अजय अग्रवाल लाला सहित समाज के सभी गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में श्री सिरोंजिया अग्रवाल पंचायती भवन गुर्जरपुरा मे दोपहर में प्रारंभ हुई।


- त्रिवार्षिक चुनाव की घोषणा की गई 
बैठक में एजेंडे के विषयों में आय -व्यय वार्षिक प्रतिवेदन में समिति द्वारा तीन वर्ष में किए गए समाज हित के कार्यों की प्रशंसा की गई । अनुमोदन के साथ ही त्रिवार्षिक चुनाव की घोषणा की गई।  साधारण सभा में सर्व सहमति से उपस्थित महानुभावों में से  घनश्याम दास गर्ग के संयोजकत्व में चार सदस्यों की समिति के गठित करने का प्रस्ताव किया। 


चुनाव संपन्न कराने की सौंपी जिम्मेदारी
सदन ने पंचायत के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सर्वसहमति से धनश्याम दास गर्ग के संयोजन में एडवोकेट सुनील सिंहल ,अजय अग्रवाल लाला, किशोर सिंहल, दिनकर मित्तल को चुनाव कराने की जिम्मेदारी सोंपी गई। अग्रसेन जी महाराज का भव्य चित्र पंचायत कार्यकारिणी द्वारा समाज को भेट कर सभी वरिष्ठ जनों के हाथ से लोकार्पण करवाया गया।