भोपाल। फोरव्हीलर ईवी निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने  राजधानी स्थित वरेण्यम टाटा मोटर्स के सभी शोरूमों में  हैरियर.ईवी लांच किया। इस मौके पर विशेष कार्यक्रम और ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया गया। हैरियर.ईवी का प्रीमियम डिजाइन अत्यंत आकर्षक और गतिशीलता को प्रदर्शित किया ।  
 गौरतलब है कि कंपनी ने सबसे सुरक्षित और सबसे पावरफुल ऑल-व्हील ड्राइव एसयूवी – हैरियर.ईवी क्यडब्ल्यूडी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 28.99 लाख रखी गई है। हैरियर.ईवी में डुअल मोटर टेक्नोलॉजी है, जो फ्रंट में 158 पीएस और बाकी में 238 पीएस की पावर और 504 एनएम का आउटपुट पेश करती है। 

शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ, सुरक्षा और आराम के नए मानकों की सराहना
 वरेण्यम मोटर के रीजनल मैनेजर सेल्स  विपिन सिंह एवं मैनेजिंग डायरेक्टर  विशाल जौहरी ने कार हैरियर.ईवी इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स में उपलब्ध शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ, सुरक्षा और आराम के नए मानकों की सराहना की। उन्होंने कहाकि इस कार की बुकिंग्स  शुरू है। उन्होंने बताया कि हैरियर.ईव में 627 किमी की रेंज, 15 मिनट में 250 किमी की रेंज जोड़ने वाला फास्ट चार्जिंग और लाइफटाइम बैटरी वारंटी जैसे फीचर्स भी हैं। इस एसयूवी ने भारत एनसीएपी  क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जो ग्राहकों की सुरक्षा को प्रदर्शित करती है।