भोपाल। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने मध्य प्रदेश के जून 2025 खुदरा डेटा जारी किया है। फाडा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आशीष पांडे ने जून 2025 के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहाकि  गत वर्ष 2024 की तुलना में 5.70 फीसदी अधिक बिक्री चालू वित्तीय वर्ष के जून माह में हुई।  उन्होंने कहाकि चालू वित्त वर्ष के जून माह 76,997 दोपहिया वाहन,  4,264 तीनपहिया, 2,343 कॉमर्शियल व्हीकल , 362 कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल और 10,596 पैसेंजर व्हीकल बिक्री हुई। कुल वाहन ,04,747 वाहनों की बिक्री हुई। जो कि वर्ष 2024 जून में कुल 1,11,076 वाहन बिके थे। अत: गत वर्ष की तुलना में 5.70 फीसदी अधिक बिक्री चालू वित्तीय वर्ष के जून माह में हुई। 
फाडा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहाकि अब चूंकि किसानों को पैसे मिलने लगे हैं, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में कुछ अनुकूल परिस्थितियां दिखनी चाहिए, लेकिन इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि मध्य प्रदेश में इस समय मानसून की बारिश काफी जोरदार है।  शहरी क्षेत्र में निम्न मध्यम और मध्यम वर्ग ने पिछले कुछ वर्षों में वेतन में बहुत अधिक वृद्धि नहीं देखी है, इसलिए प्रवेश स्तर के पीवी और दोपहिया वाहनों की बिक्री अभी भी सुस्त है।  
-
 देशभर में 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकीं 
 भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री में बीते जून महीने में लगभग 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। यात्री वाहन, दोपहिया वाहन और अन्य सभी तरह के वाहनों की बिक्री बढ़ी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार पिछले महीने कुल 20,03,873 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जबकि जून 2024 में यह आंकड़ा 19,11,354 यूनिट था। फाडा का कहना है कि भारी बारिश और बाजार में पैसे की कमी के बावजूद वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। प्रोत्साहन योजनाओं और नए लांच ने भी ग्राहकों को आकर्षित किया है।