हस्तकला सेतु योजना को मिला जीआईएक्सीलेंस अवॉर्ड मिला

अहमदाबाद। हस्तकला सेतु योजना जो कि गुजरात सरकार के कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग आयुक्तालय की एक पहल है और जिसे भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान , अहमदाबाद द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है, को ‘जीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड गुजरात चैप्टर’ से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान हस्तशिल्प के प्रचार-प्रसार और भौगोलिक संकेतक टैगिंग में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार ‘आर्थिक विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और वैश्विक पहचान के लिए जीआई का उपयोग’ के दौरान प्रदान किया गया, जिसका आयोजन बौद्धिक संपदा प्रतिभा खोज परीक्षा और गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। यह सम्मान गुजरात की पारंपरिक हस्तकलाओं के संरक्षण, शिल्पकारों को टिकाऊ आजीविका के निर्माण में समर्थन देने, तथा उनकी विशिष्ट कला को संरक्षित रखते हुए उन्हें बदलते बाजारों में नए अवसर दिलाने के प्रति इस परियोजना की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।