मुंबई। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड  ने 'कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड' लांच करने की घोषणा की। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मोमेंटम थीम पर आधारित है। यह फंड कंपनी के इन-हाउस विकसित मॉडल के आधार पर उन शेयरों की पहचान करता है जिनमें अर्निंग्स मोमेंटम हो, यानी जिनकी आय में वृद्धि हो रही हो। यह स्कीम 29 जुलाई  से 12 अगस्त 2025 तक सार्वजनिक निवेश के लिए खुली रहेगी।  कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहाकि कोटक म्युचुअल फंड में हमने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो केवल कीमतों के रुझान से आगे की सोच रखता है।