मुंबई। फ्लाई एसबीएस एविएशन लिमिटेड  1 अगस्त 2025 शुक्रवार को अपना आईपीओ (इनिशिअल पब्लिक ऑफरिंग) खोलने जा रही है। कंपनी 102.53 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रख रही है, और इसके शेयर एनएसई एमर्जी  प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। यह इश्यू 45,57,000 इक्विटी शेयरों का है, जिनका फेस वैल्यू 10 प्रति शेयर है और प्राइस बैंड 210 से 225 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है एंकर निवेश भाग 31 जुलाई 2025 को खुलेगा और पूरी पेशकश 5 अगस्त 2025 को बंद होगी।

 कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, कैप्टन दीपक परसुरामन ने कहाकि हमारी यात्रा एक स्पष्ट दृष्टिकोण से संचालित रही है  निजी हवाई यात्रा को कुशल संचालन, विश्वसनीय सेवा और लचीलेपन के माध्यम से बेहतर बनाना।