Amazon ने भारत में Alexa के साथ थर्ड जनरेशन Echo Show 5 स्मार्ट डिस्प्ले लॉन्च किया

- Echo Show 5 (3rd Gen) में बिल्ट-इन कैमरा के साथ 5.5’’ का कंपैक्ट स्मार्ट डिस्प्ले है, जो स्मार्ट होम मॉनिटरिंग के साथ कंपैटिबल सिक्योरिटी कैमरा वीडियो फीड स्ट्रीम करना, ऑडियो-विज़्युअल कंटेंट देखना आदि संभव बनाता है
- Echo Show 5 (3rd Gen) Amazon.in, Flipkart तथा Reliance Digital एवं Croma के चुनिंदा ऑफलाईन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
नई दिल्ली। अमेजन ने भारत में Alexa के साथ थर्ड-जनरेशन Echo Show 5 स्मार्ट डिस्प्ले लॉन्च किया है। इसमें एक नया डिज़ाईन दिया गया है। बिल्ट-इन कैमरा के साथ 5.5’’ का कंपैक्ट स्मार्ट डिस्प्ले घर की आसानी से निगरानी करता है। इसमें Alexa के साथ स्मार्ट होम कंट्रोल दिए गए हैं। पिछली जनरेशन के मुकाबले दोगुने बेस और स्पष्ट वोकल्स के साथ यह अभी तक का सबसे अच्छी साउंड वाला Echo 5 है। यह फंक्शनैलिटी के साथ मनोरंजन भी प्रदान करता है। ग्राहक इसकी मदद से अपने स्मार्ट होम अप्लायंस चला सकते हैं। वो कंपैटिबल होम अप्लायंसेज़ जैसे सिक्योरिटी कैमरा और वीडियो डोरबेल मैनेज कर सकते हैं। एक नजर में टू-डू लिस्ट और कैलेंडर देख सकते हैं। तथा हैंड्सफ्री रहते हुए म्यूज़िक चला सकते हैं। यह सब Alexa की मदद से संभव है।
all-new Echo Show 5 (3rd Gen) चारकोल और क्लाउड ब्लू कलर्स में केवल 10,999 रुपये के डिस्काउंटेड मूल्य में उपलब्ध है। यह Amazon.in, Flipkart या अन्य ऑनलाईन स्टोर तथा Reliance Digital एवं Croma के चुनिंदा ऑफलाईन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Amazon डिवाईसेज़ इंडिया के डायरेक्टर एवं कंट्री मैनेजर, दिलीप आर. एस. ने कहा, ‘‘हमें नया Echo Show 5 लॉन्च करने की खुशी है। यह Alexa की मदद से दैनिक जीवन को बहुत आसान बना देगा। इसमें स्मार्ट डिस्प्ले देकर हमने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को बहुत अधिक बढ़ा दिया है। वो बिल्ट-इन कैमरा की मदद से दूर से ही अपने घर की निगरानी कर सकते हैं, अपने स्मार्ट होम को मैनेज कर सकते हैं, और वॉईस कमांड की मदद से हैंड्सफ्री संगीत का आनंद ले सकते हैं तथा रेसिपी और कैलेंडर जैसे विज़्युअल कंटेंट देख सकते हैं। यह हमारे ग्राहकों के दैनिक जीवन में सुगमता से शामिल हो जाने वाले स्मार्ट अनुभव पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। हम Echo Show 5 के भारत में सभी परिवारों का एक स्मार्ट साथी बनने के लिए आशान्वित हैं।”
Echo Show 5 के स्मार्ट डिस्प्ले पर ज्यादा देखें व ज्यादा काम करें
Echo Show 5 (3rd Gen) में 5.5’’ डिस्प्ले के साथ नया व कंपैक्ट डिज़ाईन दिया गया है। इस डिवाईस में राउंड किनारों के साथ डिस्प्ले पर इन्फिनिटी कवर ग्लास दिया गया है। इसके बेहतर यूज़र इंटरफेस के साथ रात में भी स्पष्ट व्यू मिलता है। इस डिस्प्ले पर यूज़र्स मौसम के अपडेट एक नजर में देख सकते हैं, स्क्रीन से स्मार्ट होम कंट्रोल ऑपरेट कर सकते हैं, या कंपैटिबल सिक्योरिटी कैमरा वीडियो फीड देख सकते हैं।
Echo Show 5 (3rd Gen) का स्मार्ट डिस्प्ले इसकी बेहतर साउंड के साथ बेडरूम, लिविंग रूम या स्टडी रूम के लिए एक अच्छा मनोरंजन केंद्र बन जाता है। ग्राहक इस पर Amazon Prime Video (सदस्यता शुल्क के साथ) की मूवी और टीवी शो देख सकते हैं, ब्राउज़र पर म्यूज़िक वीडियो देख सकते हैं और वर्कआउट वीडियो को फौलो कर सकते हैं।
अपने घर और प्रियजनों को देखते रहें
Echo Show 5 (3rd Gen) के बिल्ट-इन कैमरा की मदद से ग्राहक ‘ड्रॉप-इन’ फीचर का उपयोग करके अपने घर की निगरानी कर सकते हैं। वो कंपैटिबल सिक्योरिटी कैमरा और वीडियो डोरबेल को अपनी डिवाईस के साथ पेयर करके स्क्रीन पर वीडियो फीड देख सकते हैं। इस कैमरे की मदद से परिवार और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल भी की जा सकती है, जिनके पास स्क्रीन के साथ Echo डिवाईस या Alexa ऐप होता है। ग्राहक घर के अंदर अन्य Echo डिवाईस से कनेक्ट होकर सूचना दे सकते हैं या संदेश भेज सकते हैं। यह उन बड़े घरों के लिए उत्तम है, जिनमें कई Echo डिवाईस हैं।
Echo शो 5 में अब तक की सबसे बेहतर साउंड का आनंद लें
Echo Show 5 (3rd Gen) में अपग्रेडेड स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जो अब तक के किसी भी Echo Show 5 के मुकाबले बेहतर साउंड प्रदान करता है। इसमें 1.7’’ का रियर-फेसिंग स्पीकर है, जिससे पिछली जनरेशन की तुलना में दोगुना बेस और स्पष्ट साउंड मिलती है। यह म्यूज़िक, पोडकास्ट और ऑडियोबुक्स सुनने के लिए उत्तम है। Alexa की मदद से ग्राहक अपनी वॉईस कमांड द्वारा Amazon म्यूज़िक, Apple म्यूज़िक, Spotify या JioSaavn पर गाने, आर्टिस्ट या शैली का निवेदन कर सकते हैं या सीधे Audible से अपनी ऑडियोबुक में जा सकते हैं (इसके लिए अलग सदस्यता शुल्क देय है)। मल्टी-रूम म्यूज़िक द्वारा यूज़र्स अलग-अलग रूम्स में अन्य Echo डिवाईसेज़ के साथ कस्टम ग्रुप (उदाहरण के लिए ‘‘अपस्टेयर्स’’) बना सकते हैं और पूरे घर में म्यूज़िक की गूंज उत्पन्न कर सकते हैं।
दैनिक टास्क को बनाए स्मार्ट व सरल
Echo Show 5 (3rd Gen) में Alexa के साथ हैंड्सफ्री वॉईस कंट्रोल दिए गए हैं, जिनकी मदद से ग्राहक दैनिक काम बहुत आसानी से पूरे कर सकते हैं। वो Alexa से कैलेंडर दिखाने के लिए कह सकते हैं। टाईमर या रिमाईंडर सेट कर सकते हैं। टू-डू/शॉपिंग लिस्ट में सामान जोड़ सकते हैं, और ऐसे ही अनेक काम कर सकते हैं। Alexa को वॉई कमांड देकर या डिवाईस की स्क्रीन पर टैप करके कंपैटिबल स्मार्ट होम डिवाईस जैसे स्मार्ट लाईट, एसी, फैन, सिक्योरिटी कैमरा, टीवी और गीज़र चलाना बहुत आसान हो गया है। यह डिवाईस नए, ज्यादा तेज AZ2 न्यूरल एज़ प्रोसेसर द्वारा संचालित होती है और इसमें एक बेहतर माईक्रोफोन ऐरे दिया गया है।