मानवता अभी भी जीवित है
भोपाल। आज के समय में जब संवेदनाएं कम होती जा रही हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के ऑफिस सेक्रेटरी एवं केनरा बैंक के कर्मठ कर्मचारी वैभव गुप्ता ने जो कार्य किया, वह न केवल सराहनीय है बल्कि मानवता के प्रति हमारी आस्था को और भी मजबूत करता है।
आज दिनांक 7 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की तैयारी के लिए यूनियन ऑफिस आते समय रात्रि लगभग 7:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल और सिर फटे हुए व्यक्ति को उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के अकेले ही भारी बारिश में अपनी कार में बैठाकर भोपाल के तुलसी नगर स्थित जे.पी. अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। यह कदम न केवल उनकी संवेदनशीलता और साहस को दर्शाता है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी है।
वैभव गुप्ता की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।
उनका यह कार्य हम सभी के लिए एक उदाहरण है कि विपरीत परिस्थितियों में भी यदि इंसान ठान ले, तो वह किसी की जान बचा सकता है।
सलाम है ऐसी इंसानियत को