सिरोंजिया अग्रवाल पंचायत के त्रिवार्षिक चुनाव, कार्यालय का उद्घाटन

भोपाल। श्री सिरोंजिया अग्रवाल पंचायत के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए चुनाव कार्यालय का गणेश पूजन एवं महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर मल्यार्पण कर समाज के गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
संयोजक घनश्याम दास गर्ग ने बताया कि चुनाव समिति निष्पक्ष पारदर्शी निर्वाचन हेतु प्रतिबद्ध है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट सुनील सिंहल ने कहा कि पंचायत विधान के अनुसार ओर सामाजिक परंपरा के अनुसार त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न होंगे। उद्घाटन के साथ ही मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, जो चुनाव कार्यालय में प्रदर्शित है। मतदाता सूची पर दावे आपत्ति 28 जुलाई तक किए जा सकते है। पंचायत समिति के चुनाव को लेकर समाज में काफी उत्साह है।
इस मौके पर समाज के गणमान्य महानुभावों कैलाश नारायण मंगल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, चुनाव अधिकारी अजय अग्रवाल लाला, किशोर सिंहल,दिनकर मित्तल सहित काफी संख्या में समाज के वरिष्ठ गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।