.भोपाल । राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के अध्यक्ष डॉ. मीनेश शाह ने भोपाल दुग्ध संघ (बीडीएस) में एनडीईआरपी ( नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड डेयरी ईआरपी) का शुभारंभ किया । यह पहल न केवल भोपाल दुग्ध संघ के संचालन को और अधिक कुशल बनाएगी, बल्कि पूरे राज्य में डेयरी क्षेत्र के डिजिटलीकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के कार्यकारी निदेशक एस.रघुपति, एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के प्रबंध निदेशक डॉ.संजय गोवाणी तथा भोपाल दुग्ध संघ (बीडीएस)  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रीतेश जोशी उपस्थित रहे।

समर्पण और तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक
कार्यक्रम में भोपाल दुग्ध संघ, भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  प्रीतेश जोशी ने कहाकि इस अत्याधुनिक ईआरपी प्रणाली का कार्यान्वयन मात्र एक माह की रिकॉर्ड अवधि में पूर्ण किया गया, जो कि यह दक्षता, समर्पण और तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक है। 
- ईआरपी कार्यान्वयन से होने वाले प्रमुख लाभ
 रीयल-टाइम डेटा विश्लेषण और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि।  खरीद, उत्पादन, वितरण और लेखा जैसे विभागों का एकीकृत प्रबंधन। संचालन में पारदर्शिता और समय की बचत। उत्पादकता और जवाबदेही में सुधार। डिजिटल इंडिया के लक्ष्य की ओर एक और ठोस कदम।