गुरुग्राम। इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने भारत सरकार की प्रमुख पहल स्टार्टअप इंडिया के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य भारत के दूरदराज के क्षेत्रों के युवा नवप्रवर्तकों को सशक्त बनाना और सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो के साथ देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करना है  इस समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए और यह सैमसंग की प्रमुख राष्ट्रव्यापी नवाचार प्रतियोगिता, सैमसंग सॉल्व फॉर टुमॉरो, और स्टार्टअप इंडिया के इनक्यूबेशन, मेंटरशिप और नीतिगत समर्थन के मज़बूत राष्ट्रीय पारिस्थितिकी तंत्र को एक साथ लाता है।   
सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट एस. पी. चुन ने कहाकि सैमसंग में हमारा मानना है कि जब युवाओं को सही मंच और सहयोग मिलता है, तो नए-नए विचार उभरते हैं। स्टार्टअप इंडिया के साथ हमारी यह साझेदारी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 'सॉल्व फॉर टुमॉरो' की सोच और स्टार्टअप इंडिया के व्यापक नेटवर्क को एक साथ लाकर हम देश के दूर-दराज के इलाकों से युवाओं को आगे लाना चाहते हैं और उन्हें आने वाले समय के समस्या समाधानकर्ता बनने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।