शुरू हुआ झूलेलाल का चालीहा पर्व , भंडारे में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु : आनंद सबधाणी

भोपाल। हरी सेवा गंगाधाम दरबार, टाटा शोरूम के पीछे, विजय नगर, लालघाटी भोपाल में चल रहे सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के चालीहा पर्व का धूमधाम से शुभारंभ किया गया। इस महोत्सव में सिंधी समाज उत्थान पंचायत के अध्यक्ष आनंद सबधाणी द्वारा बहिराणे का शुभारंभ किया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने भजन कीर्तन एवं भगवान झूलेलाल की कथा का स्मरण किया गया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हाथ प्रसादी का वितरण भी किया गया।
सिंधी समाज उत्थान पंचायत अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने बताया कि जल के देवता भगवान झूलेलाल के बहिराणे साहिब को शीतलदास की बगिया में प्रवीत्र बहिराणे साहब को जल में विसर्जित किया, इस कार्यक्रम को लेकर सिंधी समाज के लोगों में काफी जायदा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अर्जुन वाधवानी, इंदर दास मेंघानी, गीता सचदेवा, कृष्णा मुरजानी, राधेश्याम नाथानी, किशन असुदानी, अशोक टिलवानी, गुरमुख आहूजा, मनोहर असुदानी, नंदलाल मोतियानी सहित सैकडो की संख्या में महिलाएँ उपस्थित रही। अंतिम दिन भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।