रियलमी 15 प्रो 5जी और रियलमी 15 5जी स्मार्टफोन लांच

नई दिल्ली। रियलमी स्मार्टफोन ब्रांड ने रियलमी 15 प्रो 5जी और रियलमी 15 5जी लांच किए। ये स्मार्टफोन ‘एआई पार्टी फोन’ हैं, जो बेहतरीन कैमरा, एडवांस्ड एआई और शानदार परफॉरमेंस के साथ उद्योग में नया मानक स्थापित करते हैं।
रियलमी 15 सीरीज़ में 50एमपी के अल्ट्रा-क्लियर ट्रिपल कैमरे के साथ 4के 60एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है, जिससे हर अवसर पर और हर एंगल से स्पष्ट एवं क्रिस्टल-क्लियर शॉट्स मिलते हैं। रियलमी 15 प्रो 5जी में 50एमपी का ट्रिपल अल्ट्रा क्लैरिटी कैमरा सिस्टम है। 24 एमएम के बराबर फोकल लेंथ तथा 1/1.56' के विशाल सेंसर के साथ इसमें 50एमपी का फ्लैगशिप सोनी आईएमएक्स896 ओआईएस मुख्य कैमरा दिया गया है, जो बेजोड़ क्लैरिटी, ब्राइटनेस, और जीवंत रंगों के साथ शानदार पोर्ट्रेट और बेहतरीन नाइटस्केप कैप्चर करता है।