नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बजट फ्रेंडली कम्यूटर बाइक हीरो एचएफ डीलक्स को अपडेट करते हुए इसका अपडेटेड वर्जन हीरो एचएफ डीलक्स प्रो लांच किया है, जिसे डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई नए अपडेट दिए गए हैं। एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक सेगमेंट में हीरो एचएफ डीलक्स प्रो को एक शानदार डिजाइन, फीचर्स और बेहतर माइलेज के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें कंपनी ने आईथ्रीएस (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम), लो-फ्रिक्शन इंजन और खासतौर पर डिजाइन किए गए टायर जैसे अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम बनाते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस एचएफ डीलक्स प्रो को 73,550 रुपए की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है, जिसे देशभर की हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। एचएफ डीलक्स प्रो एक नए अवतार में सामने आई है, जिसमें रिफ्रेश्ड बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। अपने सेगमेंट में पहली बार इसमें क्राउन-शेप हाई-इंटेंसिटी पोजीशन लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जो विजिबिलिटी को बेहतर करता है। 
    हीरो मोटोकॉर्प के चीफ बिजनेस ऑफिसर - इंडिया बिजनेस यूनिट, अशुतोष वर्मा ने कहा कि एचएफ डीलक्स लाखों ग्राहकों की पहली पसंद रही है, जिसे इसकी विश्वसनीयता और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। अब नई एचएफडीलक्स प्रो के ज़रिए हमने इस भरोसे को नए डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ एक नया रूप दिया है। इसे आज के भारतीय राइडर की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। हमारी ब्रांड फिलॉसफी ‘नए इंडियन की डीलक्स बाइक’ इस बात को दोहराती है कि हम हर रोज़ की सवारी के लिए भरोसेमंद और किफायती समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।