शैक्षणिक आदान-प्रदान पर भोपाल के प्रमुख विवि एवं स्मोलेंस्क के विवि के मध्य बनी सहमति

भोपाल। फेडरेशन ऑफ एमपी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफएमपीसीसीआई) द्वारा भोपाल के प्रमुख विश्वविद्यालयों एवं स्मोलेंस्क (रूस) के विश्वविद्यालयों के मध्य शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में भोपाल के विश्वविद्यालयों में आईईएस विश्वविद्यालय के चांसलर बीएस यादव एवं डायरेक्टर प्रो. मनीषा कावथकर, सेज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. नवीन ढींगरा, डॉ. शैफाली त्रिपाठी एवं डॉ. आरती उपाध्याय, एलएनसीटी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अनुपम चौकसे, जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय के चेयरमेन अभिषेक मोहन गुप्ता, राजमाता सिंधिया एग्रीकल्चर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, ग्वालियर से डॉ. अखिलेश सिंह एवं ट्रुबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्याम राठौर ने भाग लिया। जबकि रूस के स्मोलेंस्क शहर के स्मोलेंस्क ब्रांच ऑफ द रशियन इकॉनोमिक यूनिवर्सिटी, स्मोलेंस्क स्टेट यूनिवर्सिटी, स्मोलेंस्क ब्रांच ऑफ द रिसर्च यूनिवर्सिटी (मॉस्को पॉवर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट), स्मोलेंस्क ब्रांच ऑफ द फायनेंशियल एकेडमी अंडर द गर्वंमेंट ऑफ द रशियन फेडरेशन, स्मोलेंस्क इंस्टीट्यूट ऑफ इकॉनोमिक (ब्रांच ऑफ सेंट पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, मेनेजमेंट एण्ड इकानॉमिक्स), स्मोलेंस्क स्टेट एग्रीकल्चरल एकेडमी ने भाग लिया। इस मीटिंग में दोनों शहरों के विश्वविद्यालयों के बीच शार्ट ऑनलाईन कोर्स, समर स्टुडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, डिग्री प्रोग्राम, प्रोफेशनल्स के बीच ज्वाइंर्ट साईंटीफिक रिसर्च प्रोग्राम, ड्यूल डिग्री प्रोग्राम, हेकॉथान एवं स्टार्टअप एक्टीविटी प्रारंभ करने पर सहमति बनी।