मुंबई।  कैश यूआर ड्राइव मार्केटिंग लिमिटेड अपना आईपीओ (इनिशिअल पब्लिक ऑफरिंग) 31 जुलाई 2025 को खोलने जा रही है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 60.79 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसके शेयर एनएसई एमर्जी  प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे।

इस इश्यू में कुल 46,76,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है और प्राइस बैंड 123 से 130 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग तकनीक में निवेश, पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। एंकर पोर्शन 30 जुलाई 2025 को खुलेगा और पूरा इश्यू 4 अगस्त, 2025 को बंद होगा।