भोपाल। राजधानी के 10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारियों और यहां के व्यापारियों ने श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज द्वारा आयोजित भव्य कांवड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा, फलों से  एवं शर्बत ठंडाई का सेवन करा कर स्वागत किया गया। इस अवसर  पर अध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार,  महासिचव हरीश चोइथानी, अमृत गहलोत उपाध्यक्ष, ऐहफाज भाई कोषाध्यक्ष, अर्जुन सिंगरौली पटेल,,बंटी सराठे, पवन सराठे, इंदर तलरेजा, मोनू राठौड़, जगदीश यादव, देवेंद्र,बाहुबली सहित मार्केट के   समस्त व्यापारी  उपस्थित रहे।