आठ नगरीय निकायों के उपचुनाव में 69.68 प्रतिशत मतदान, नतीजों की घोषणा 10 जुलाई को
भोपाल। प्रदेश के आठ नगरीय निकायों में सोमवार को एक-एक पार्षद के उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 69.68 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। पन्ना जिले के ककरहटी के वार्ड 13 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि उपचुनाव में 73.01 प्रतिशत पुरुष और 66.36 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। मतगणना और परिणामों की घोषणा 10 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। भोपाल जिले के नगर पालिका परिषद बैरसिया के वार्ड 7 में 65.8, नगरपालिका परिषद सिवनी के वार्ड 11 में 57.1, इंदौर जिले के नगर परिषद सांवेर के वार्ड 7 में 77.2 और गौतमपुरा के वार्ड 15 में 85.9, मंडला जिले के बिछिया के वार्ड 13 में 80.4, शहडोल जिले के खांड के वार्ड 8 में 63.5, छिंदवाड़ा जिले के न्यूटन चिखली के वार्ड 4 में 82.6 और खरगोन जिले के नगरपरिषद भीकनगांव के वार्ड 5 में 68.1 प्रतिशत मतदान हुआ।