गुरुग्राम।  दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख  भारती एयरटेल की सहायक कंपनी और डेटा सेंटर कंपनी नेक्सट्रा बाय एयरटेल ने एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन के साथ अपनी अक्षय ऊर्जा साझेदारी का विस्तार किया है, जिसमें 125.65 मेगावाट की अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली (आईएसटीएस) से जुड़ी सौर-पवन हाइब्रिड क्षमता जोड़ी गई है। नेक्सट्रा द्वारा एएमपीआईएन से प्राप्त कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 200 मेगावाट से अधिक हो गई है। नई क्षमता राजस्थान और कर्नाटक स्थित हाइब्रिड बिजली संयंत्रों से आपूर्ति की जाएगी, जिससे नेक्सट्रा राष्ट्रीय ग्रिड के माध्यम से विभिन्न राज्यों को बिजली प्रदान कर सकेगा। यह उस पुराने मॉडल से एक बदलाव का प्रतीक है जहां एएमपीआईएन उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में अंतर-राज्यीय खुली पहुंच मार्गों के माध्यम से सौर ऊर्जा की आपूर्ति करता था। 
पिनाकी भट्टाचार्य द्वारा स्थापित तथा अमेरिका, यूरोप और एशिया के अंतर्राष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों द्वारा समर्थित एएमपीआईएन, भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परिवर्तन में अग्रणी है। एनएक्सट्रा के अनुसार इस नई क्षमता के जुड़ने से प्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख टन सीओ2 समतुल्य कार्बन उत्सर्जन में कमी आने की उम्मीद है।

- 11 नए राज्यों में रणनीतिक विस्तार
नेक्सट्रा बाय एयरटेल के सीईओ आशीष अरोड़ा ने कहाकि एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में अंतर-राज्यीय ओपन एक्सेस के माध्यम से नेक्सट्रा को सौर ऊर्जा की आपूर्ति कर रहा है। इस नए समझौते के साथ, एएमपीआईएन 11 नए राज्यों के साथ-साथ नई तकनीकों को भी जोड़ेगा, जिसमें बड़े पैमाने पर आईएसटीएस नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति और एक स्वतंत्र विद्युत उत्पादक से निर्बाध नवीकरणीय ऊर्जा प्रावधान शामिल है।  

डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को पावर देकर हम इंडस्ट्री के लिए नए मानक स्थापित कर रहे: अरोडा 
नेक्स्ट्रा बाय एयरटेल के सीईओ आशीष अरोड़ा ने कहाकि सस्टेनेबिलिटी सिर्फ एक वादा नहीं है यह हमारी जिम्मेदारी है और नेतृत्व का अवसर भी।  एएमपीआईएन के साथ 200 मेगावॉट से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी से अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को पावर देकर हम इंडस्ट्री के लिए नए मानक स्थापित कर रहे हैं। यह उपलब्धि इस बात को दर्शाती है कि हम आईएसटीएस-बेस्ड क्लीन एनर्जी से अपने डेटा सेंटर्स को सस्टेनेबली चला रहे हैं, जिससे भरोसेमंद सेवाएं मिलती हैं और जलवायु पर ठोस सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नेक्स्ट्रा में हमारा लक्ष्य इनोवेशन को बढ़ावा देना और बदलाव की प्रेरणा देना है, ताकि हमारी सेवाएं न केवल भारत की डिजिटल ग्रोथ को बढ़ावा दें, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा भी करें।