बढ़ी हुई क्रय दर से ‘सांची’ दुग्ध उत्पादकों के घर-परिवार में आई ‘खुशियों की बहार’

.भोपाल । मध्यप्रदेश स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध 6 दुग्ध संघ भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखंड दुग्ध संघ अंतर्गत दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों से बढ़ी हुई क्रय दर से दूध क्रय किए जाने से ‘सांची’ दुग्ध उत्पादकों के घर-परिवार में खुशियों की बहार आ गई है।
गौरतलब है कि एमपीसीडीएफ और संबद्ध दुग्ध संघों का संचालन राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड द्वारा सम्भालने के बाद से दूध क्रय दरों में वृद्धियां की गई है, इस वृद्धि का प्रत्यक्ष लाभ सभी पशुपालकों को भी मिल सकेगा। इतना ही नहीं बढ़ी हुई दर से दूध क्रय करने का नियमित भुगतान भी माह में तीन बार निर्धारित तिथियों में किया जा रहा है। दुग्ध संघों द्वारा वृद्धि दर से दूध क्रय कर निर्धारित तिथियों में नियमित भुगतान होने से दूध उत्पादकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ह्दय से धन्यवाद दिया गया है।
- दूध क्रय दर वृद्धि, सराहनीय कदम
त्यौहारों के दृष्टिगत दुग्ध उत्पादकों को लाभांवित करने उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा रूपए 800 प्रति किग्रा फैट (दूसरी बार वृद्धि), ग्वालियर दुग्ध संघ द्वारा रूपए 820 प्रति किग्रा फैट (तीसरी बार वृद्धि), बुंदेलखण्ड दुग्ध संघ द्वारा रूपए 820 प्रति किग्रा फैट (दूसरी बार वृद्धि) की गई है। इसके पहले अन्य दुग्ध संघों यथा भोपाल, जबलपुर, इंदौर में वृद्धि कर दुग्ध उत्पादकों को लाभांवित करने का सराहनीय कदम उठाया गया था। उल्लेखनीय है कि सांची द्वारा अपने दुग्ध उत्पादकों के दूध क्रय में वृद्धि कर आर्थिक मजबूत करने जैसे सराहनीय निर्णय ऐसे समय पर लिए जा रहे है, जब अन्य निजी कंपनियों व क्रेताओं द्वारा दूध के क्रय की दरों में कमी की जा रही है।
दुग्ध उत्पादकों का‘‘सांची’ से मजबूत रिश्ता
सांची के दुग्ध उत्पादकों का मजबूत रिश्ता बना हुआ है। इन दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत किए जाने के लिए दूध क्रय दर में समय-समय पर वृद्धि की जा रही है तथा दुधारू पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। सांची ने मध्यप्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को आग्रह करते हुए कहा है कि दुग्ध संघ अतंर्गत अपने पास की दुग्ध समितियों से जुडकर सर्वाधिक दर से क्रय किए जा रहे दूध को सांची में विक्रय करें तथा दुग्ध संघों द्वारा बनाई जा रही नवीन दुग्ध समितियां जिसमें जुडने का सुनहरा अवसर का लाभ लें।