प्रतिभा का उत्सव मनाया: सिरोंजिया अग्रवाल समाज ने 55 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित,

भोपाल। अग्रवाल समाज द्वारा अग्रवाल सम्मान समिति के तत्वावधान में रविवार को श्री सिरोंजिया अग्रवाल मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन श्री सिरोंजिया अग्रवाल पंचायत भवन, पाठशाला भवन, टेढ़ा अटूट, गुजरपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के 55 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में उन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं, नीट, आईआईटी, आईआईएम, सीए जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
डीसीपी एवं एसीपी और थाना प्रभारी का भी किया सम्मान
समारोह में शहर की बेहतर कानून व्यवस्था के लिए डीसीपी रियाज इकबाल एवं एसीपी चंद्रशेखर पाण्डे थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा का भी सम्मान किया गया । साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सीए नवनीत गर्ग ने बच्चों को सफलता के लिए प्रेरित किया। अपने प्रेरणास्पद संबोधन में उन्होंने कहाकि आत्मविश्वास ही आपको कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की शक्ति देता है।
गरिमामयी उपस्थिति रही
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनमोहन मंगल ने की। साथ ही नवनीत अग्रवाल, अशीष अग्रवाल, अंकुर सिंहल, कैलाश नारायण मंगल, घनश्यामदास गर्ग, चंद्रमोहन जी, किशनलाल बंसल, राजेंद्र गर्ग, राकेश गर्ग 'नमन', रूपेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतिभा का सम्मान ही समाज की शक्ति का प्रतीक
इस अवसर पर समाज की सैकड़ों मातृशक्ति, अभिभावक व युवा उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ हो भोपाल पुलिस द्वारा नशे की प्रवृत्ति से बचने चलाए जाने रहे जागरूक भी किया एवं भावी पीढ़ी को प्रेरित करना रहा। यह आयोजन श्री सिरोंजिया अग्रवाल पंचायत समिति (रजि.) भोपाल के संरक्षण में लगातार दूसरे वर्ष सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समाज की प्रतिभा का सम्मान ही समाज की शक्ति का प्रतीक है।