कुशवाहा समाज की निकली कावड़ यात्रा पिपलिया पेंदे खां पहुंची

भोपाल। राजधानी के साकेत नगर स्थित पिपलिया पेंदे खां के रहवासियों ने लखन कुशवाहा के नेतृत्व में कावड़ यात्रा निकाली। कावड़ यात्रा बीती शाम पिपलिया से नर्मदापुरम होशंगाबाद के लिए प्रस्थान हुई। कावड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहे लखन ने बताया कि रहवासियों द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा का यह दूसरा साल है।
सभी मंदिरों में विराजमान भागवन भोले नाथ का नर्मदा के जल से जलाभिषक
कावडिय़ों ने पूरी रात पैदल यात्रा कर जीवन दायनी मां नर्मदा के घाट पर पहुंचे कर अपने अपने कावड़ में नर्मदा जल भरा और आज दोपहर पिपलिया पहुंचकर गांव में निर्मित सभी मंदिरों में विराजमान भागवन भोले नाथ का नर्मदा के जल से जलाभिषेक किया जाए और विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी।
कावड़ यात्रा के जत्था में
कावड़ यात्रा के जत्था में महिलाएं, पुरुष और बच्चे समेत 15 से श्रद्धालु -दीपक कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, विकास कुशवाहा, वंश कुशवाहा, अनिता कुशवाहा, भावना कुशवाहा, गोपाल यादव, संजय , निधि, रमेश गिरी पंडित, लक्की, संतोष विश्वकर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए और यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने बोल बम के जयकारे लगाए।