हड़ताल की पूर्व संध्या पर हड़ताली कर्मियों ने किया मशाल प्रदर्शन

भोपाल। जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर के दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं सौ से अधिक स्वतंत्र ट्रेड यूनियंस के आह्वान पर देशभर के 20 करोड़ से ज्यादा कामगार ,कर्मचारी ,अधिकारी 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में भाग लेंगे। हड़ताल की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम इंदिरा प्रेस कंपलेक्स भोपाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के सामने हड़ताली संगठनों से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी झंडा, बैनर, प्ले कार्ड्स लेकर एकत्रित हुए और जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रभावी मशाल प्रदर्शन किया। इस मौके पर वीके शर्मा, शिव शंकर मौर्या , पूषण भट्टाचार्य, विनोद भाई, यशवंत पुरोहित ,दीपक रत्न शर्मा, एससी जैन, अजय श्रीवास्तव नीलू, रमेश राठौड़, संजय कुदेशिया, भगवान स्वरूप कुशवाह, महेंद्र सिंह ठाकुर,ओपी डोंगरीवाल,शैलेंद्र शर्मा, पीएन वर्मा, शैलेंद्र कुमार शैली आदि ने संबोधित किया। वीके शर्मा ने बताया कि प्रदेश व्यापी हड़ताल में बैंक, बीमा, केंद्र , बीएसएनएल , पोस्टल, आयकर, आंगनवाड़ी, आशा कर्मी, मध्यान भोजन कर्मी, खेतिहर मजदूर, किसान संघ, पेंशनर्स, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव , हम्माल मजदूर सभा आदि से संबंधित यूनियंस के साथ-साथ इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, सेवा समेत दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं अन्य संस्थानों मैं कार्यरत ट्रेड यूनियंस के सदस्य भाग लेंगे।