मानपुर।  उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम पनपथा से सटे ग्राम मझौली बस स्टैंड के करीब सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में गरीब मजदूर सुमित उर्फ लल्लू दाहिया पिता सुरेश दाहिया की मौके पर ही तड़प कर मौत हो गई।  


वाहन मालिक की लापरवाही  
जानकारी अनुसार वाहन मालिक द्वारा लापरवाही बरतते हुए ट्रैक्टर के बड़े वाले टायरों में कैचव्हील लगे इंजन में टाली फांद कर चालक को सौंप दिया गया। वहीं दूसरे गांव से ट्रैक्टर की टाली में सीमेंट लोड करा कर ड्राइवर गांव के निर्माणाधीन किसी लाज की ओर जा रहा था तभी रास्ते में मझौली बस स्टैंड के समीप तेज गति से चल रहा ट्रैक्टर की सीमेंट लोड टाली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सुमित ट्रैक्टर वा ट्राली की चपेट में आ गया और अपनी जान गंवा बैठा । 


चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया 
बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर स्थानीय एक मोटर मालिक का था। सुमित दाहिया रोज की तरह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार के सपनों को ढोने निकला था, लेकिन किसे पता था कि यह सफर उसका अंतिम सफर बन जाएगा घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद जीवन की आस में परिजन मृतक को मानपुर अस्पताल भी लेकर गए थे,परंतु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।