शहरी विकास विभाग और क्रेडाई के बीच हुई संयुक्त रणनीतिक चर्चा

आत्माराम सोनी. भोपाल
ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 बिल्डिंग सिटीज ऑफ टुमॉरो की तैयारी के तहत शनिवार को शहरी विकास एवं आवास विभाग, मध्यप्रदेश शासन और क्रेडाई के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक भोपाल में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन क्रेडाई भोपाल द्वारा में किया गया। जिसमें इंदौर में 11 जुलाई को होने वाले मुख्य आयोजन के लिए क्रियान्वयन रणनीति, राज्य स्तर की भागीदारी और देशव्यापी प्रतिष्ठित डेवलपर्स से समन्वय करने पर चर्चा हुई।
बैठक में शहरी विकास विभाग से अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय शुक्ला, नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे, अतिरिक्त आयुक्त केएल मीना, टाउन प्लानिंग निदेशक श्रीकांत भानोत, हाउसिंग बोर्ड आयुक्त, जीएम मेट्रो रेल, वरिष्ठ नगर नियोजक अमित गजभिए और विष्णु खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई
राज्य के महानगरों को झुग्गी मुक्त करने हेतु अफोर्डेबल हाउसिंग में निजी भागीदारी।
3000 से 15,000 ईएमआई वहन करने वाले निम्न और मध्यम आय वर्ग के आवासों के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन।
स्वच्छता, आदर्श एकक्यूआई और ग्रीन व सोशल स्पेस की प्राथमिकता।
रिडेवलपमेंट स्कीम में निजी डेवलपर्स की सहभागिता और आवश्यक नीतिगत सुधार।
ग्रोथ कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित डेवलपर्स को आमंत्रण के लिए रणनीति।
क्रेडाई के अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा
क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने कहाकि भोपाल समेत मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शहर अब रियल एस्टेट के पारंपरिक मॉडल से आगे बढक़र टेक्नोलॉजी इनेबल्ड, क्लाइमेट रेसिलिएंट और सोशल-इंक्लूसिव अर्बन स्पेस की ओर बढ़ रहे हैं। ग्रोथ कॉनक्लेव 2025 इसी दिशा में राज्य की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। बैठक अफोर्डेबल हाउसिंग, ग्रीन स्पेस, री-डेवलपमेंट और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे मुद्दों पर जो साझा दृष्टिकोण उभरा हैए वह आगे नीति निर्माण और धरातली क्रियान्वयन में नई ऊर्जा देगा।
उच्च अधिकारियों ने दिया आश्वासन
उच्च अधिकारियों द्वारा क्रेडाई के सभी सुझावों पर गंभीर विचार कर समाधान का आश्वासन दिया गया। बैठक में शहरी विकास की पुस्तकों के माध्यम से सांस्कृतिक सत्कार किया गया, जिसकी सराहना की गई। आयोजित बैठक में राजधानी भोपाल से मनोज मीक, सुनील गुप्ता, संजीव ठाकुर, प्रितपाल बिंद्रा, विपिन गोयल, अजय मोहगांवकर, जबलपुर से धीरज खरे, दीपक अग्रवाल, उज्जैन से महेश पर्यानी ,अंशुल गिरिया मौजूद रहे।
सामूहिक सोच में भागीदार बनें
हम शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस संवाद को प्राथमिकता दी और उन सभी क्रेडाई प्रतिनिधियों का भी जो विभिन्न शहरों से आकर इस सामूहिक सोच में भागीदार बनें। यह बैठक एक साझा संमृद्ध भविष्य की शुरुआत है।
मनोज मीक
अध्यक्ष, क्रेडाई भोपाल