नई दिल्ली। केल्टन टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड  ने  रिकॉर्ड तिथि के पश्चात 1:5 स्टॉक स्प्लिट  की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।  कंपनी ने बोर्ड बैठक में 55,00,000 वारंट्स के निर्गम एवं आवंटन के ज़रिए 69.30 करोड़ तक की राशि जुटाने की घोषणा की थी। इस पूंजी संचयन में प्रमोटर समूह की इकाई मैटनिक फिनवेस्ट एलएलपी द्वारा 45,00,000 वारंट्स (56.70 करोड़)और गैर-प्रमोटर निवेशकों करणजीत सिंह एवं श्रीनिवास पोटलुरी द्वारा 10,00,000 वारंट्स की सदस्यता शामिल है। इससे पहले, कंपनीने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही एवं वार्षिक वित्तीयपरिणाम घोषित किए थे। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कुल राजस्व 1,099.9 करोड़ रहा, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 11.7 फीसदी की वृद्धि है।  एबिटा 129.8 करोड़ रहा, और एबिटा मार्जिन 11.8 फीसदी रहा।  शुद्ध लाभ 79.8 करोड़ रहा, जिसमें 24फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई।