मुंबई।  डीसीबी बैंक लिमिटेड  के निदेशक मंडल ने 31 जुलाई 2025 को मुंबई में हुई बैठक में 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही  के अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी। इन परिणामों की सीमित समीक्षा वैधानिक ऑडिटर्स ‘वर्मा एंड वर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ तथा ‘बीएसआर एंड कंपनी एलएलपी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ द्वारा की गई।

बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 157 करोड़ का कर-पश्चात लाभ  दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 131 करोड़ रुपए की तुलना में 20फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। बैंक ने अग्रिमों में 21 फीसदी की मज़बूत साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की, जिसमें बंधकों में 17फीसदी की वृद्धि, सह-उधार में 162 फीसदी की वृद्धि, निर्माण वित्त में 34 फीसदी की वृद्धि और कृषि एवं समावेशी बैंकिंग में 12 फीसदी की वृद्धि शामिल है। जमाराशियों में भी साल-दर-साल 20 फीसदी की अच्छी वृद्धि देखी गई।