भारत में रोजगार वृद्धि के लिए एंटरप्रेंयोर की स्वतंत्रता आवश्यक: अनिल अग्रवाल

मुंबई । वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भारत के एंटरप्रेंयोर को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने ऐसा कारोबारी माहौल बनाने का आह्वान किया जो अनावश्यक नौकरशाही बाधाओं से मुक्त हो। एक एंटरप्रेन्योर की सबसे बड़ी विशेषता उसका जोखिम लेने का साहस है। जब भावना कड़ी मेहनत से जुड़ती है, तो महान कंपनियों का निर्माण होता है और देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।
अग्रवाल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि एंटरप्रेंयोर को व्यवसाय से जुड़े जोखिमों पर ध्यान देना चाहिए, न कि नीतिगत या प्रशासकीय उलझनों पर।विकास को सक्षम बनाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक कोई बुनियादी समस्या न हो, एंटरप्रेंयोर को पूरी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए कि वे अपने व्यवसाय को संचालित और विस्तार कर सकें। उन्होंने कहाकि उन्हें 10 गुना बढ़ने और वैश्विक नेता बनने का अवसर दिया जाना चाहिए।