आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025- भोपाल की जजा की 24वीं रैंक
भोपाल। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल, फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया। इंदौर के श्रेयांश को ऑल इंडिया 28वीं रैंक मिली है। वहीं ग्वालियर के हार्दिक गुप्ता (22) ने ऑल इंडिया रैंक में 38वीं स्थान पाया है। भोपाल के जज़ा जुनैद की ऑल इंडिया रैंक 24 है। नेही अग्रवाल सिटी टॉपर रही।
टॉपर श्रेयांश ने कहा-सोशल मीडिया से बनाई दूरी
सीएफाइनल में 28 एआईआर रेंक लाने वाले श्रेयांश मित्तल ने बताया कि वह मूल रूप से बड़वानी के पानसेमल के रहने वाले उनके पिता पंकज मित्तल का कॉटन का व्यापार है। माता प्रीति मित्तल गृहिणी है। इंदौर में रहकर CA की तैयारी की। श्रेयांश का पहला अटेंप्ट था। 6 महीने अकेले फ्लैट पर रहकर पढ़ाई की थी। रोजाना कंसिसटेंसी के साथ पढ़ाई की है। सोशल मीडिया से बिल्कुल दूरी बनाकर मेहनत की। रोजाना काफी मेहनत की। आगे जाकर वे IIM अहमदबाद से MBA करने वाले है।
टॉपर हार्दिक ने कहा-मां-पिता के विश्वास और मेहनत का मिला फल
सीए फाइनल में ग्वालियर के हार्दिक गुप्ता (22) ने ऑल इंडिया रैंक में 38वीं स्थान पाया। हार्दिक के पिता राजीव गुप्ता (कोठारी) लक्ष्य सिक्योरिटी नाम से एजेंसी संचालित करते हैं। हार्दिक ने अपनी सफलता का श्रेय मां-पिता को दिया है। हार्दिक ने स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से की है। हार्दिक का कहना है कि मैंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।
भोपाल से 218 कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम
भोपाल ICAI चेयरमैन CA अर्पित राय ने बताया कि राजधानी से CA फाइनल के दोनों ग्रुप का एग्जाम 218 कैंडिडेट्स ने दिया था। इनमें से 37 ने इसे क्लियर किया है। यानी, यह सभी अब CA बन गए हैं। इनके अलावा CA फाइनल के ग्रुप 1 में 260 कैंडिडेट्स में से 53 ने और ग्रुप 2 में 100 कैंडिडेट्स में से 22 ने एग्जाम क्लियर किया है।
इनमें से कुछ ऐसे होंगे, जिन्होंने पहले ही दूसरे ग्रुप को क्लियर कर रखा होगा। ऐसे में वे सभी भी अब CA बन चुके हैं। एक अनुमान से इस बार भोपाल को लगभग 52 CA मिलने का अनुमान है। CA फाइनल के साथ फाउंडेशन और इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस रिजल्ट में भोपाल से जज़ा जुनैद ने 467 अंक के साथ CA इंटरमीडिएट परीक्षा में सिटी टॉप किया है। उनकी AIR 24 रैंक है।